भिवानी: बवानी खेड़ा के लाल बहादुर शास्त्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (lal bahadur shastri senior secondary school) में बने परीक्षा केंद्र के अधीक्षक ने थाना बवानी खेड़ा पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 की हरियाणा शिक्षा बोर्ड की दसवीं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं इन परीक्षाओं के दौरान 3 बच्चे (three accused arrested of cheating) दूसरे की जगह बैठकर सामाजिक का पेपर देते हुए पकड़े गए हैं.
इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना बवानी खेड़ा में पंजीबद्ध किया था. थाना बवानी खेड़ा के उप निरीक्षक रोहतास ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षाओं में दूसरे की जगह बैठकर पेपर देने के मामले के आरोप में तीन बच्चों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान नीरज और विक्की के रूप में हुई है. जांच इकाई के ने आरोपी बालक को जूनाइल जस्टिस बोर्ड के सम्मुख पेश किया गया.