भिवानी: हरियाणा के भिवानी सीआईए-2 पुलिस ने बुधवार को खूंखार गैंग (bhiwani police arrested five gangster) के सरगना व चार गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गैंग के सरगना पेशेवर अपराधी है. इस गैंग ने हरियाणा के साथ राजस्थान व गुजरात तक में मर्डर, मर्डर के प्रयास, अपहरण व जबरन वसूली की कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. भिवानी सीआईए-2 पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों की उम्र 30 से 32 साल है.
सीआईए-2 पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को जिला न्यायालय के सामने पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस हिरसत में भेज दिया. एएसपी हितेश यादव ने बताया कि गैंग का सरगना आजाद नलोई है. इसके गुर्गे हिसार जिला निवासी अमित, राधेशाम व विजय और भिवानी निवासी प्रकाश सहित हिमाचल प्रदेश से दबोचा है. उन्होंने बताया कि गैंग सरगना आजाद नलोई पेशेवर अपराधी है. जो अपनी गैंग विभिन्न राज्यों में लगातार बढ़ा रहा था.