भिवानी: जिले में पुलिस प्रशासन ने नशा तस्करी को काबू करने के लिए अभियान चलाया हुआ है. ये अभियान पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया के दिशा-निर्देशों पर नशे का कारोबार करने वालों पर नकेल कसंने के लिए चलाया है. इसी अभियान के तहत भिवानी पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पकड़ा गया आरोपी का नाम गौरव है, जो हालु महोल्ला का रहने वाला है, जिसकी उम्र 26 साल है. पुलिस ने आरोपी के पास से 518 ग्राम चरस भी बरामद किया है. बता दें कि आरोपी गौरव पहले भी नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है.
जानकारी के अनुसार दिनोद गेट पुलिस चौकी एएसआई दशरथ अपनी टीम के साथ देवसर चुंगी भिवानी पर मौजूद थे. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति हालू मोहल्ला में नशीले पदार्थ के साथ खड़ा है और वो नशीला पदार्थ बेचने का कार्य करता है. सूचना के आधार पर एएसआई दशरथ सिंह ने स्थान पर रेड कर इस आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी जानें-अमूल घी में मिलावट! करनाल की रिटेल दुकान से लिए गए सैंपल
पुलिस ने आरोपी गौरव से 518 ग्राम चरस बरामद की है. एएसआई दशरथ ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमार कर कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि आरोपी गौरव पहले भी चरस सहित गिरफ्तार हो चुका है. उन्होंने आरोपी को पिछले साल जनवरी में 300 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया था. आरोपी दो बच्चों का पिता है.