भिवानी: जिला पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार (Bhiwani police arrested drug smuggler) किया है. पुलिस ने नशा तस्कर से 17 किलो गांजा बरामद किया है. इससे पहले पुलिस ने दो नशा तस्करों को पकड़ा था. जिनके बयानों पर पुलिस ने हिसार से रविन्द्र नाम के नशा तस्कर को पकड़ा है. भिवानी से पुलिस ने नशे के आरोप में शख्स को पकड़ा था. हनुमान गेट से पकड़े इस नशेड़ी ने बताया कि ये नशा ओडिशा से हरियाणा में आता है.
उसने बताया कि हिसार निवासी रविन्द्र नाम का एक व्यापारी है. जो नशे का बड़ा सौदागर है. उसने नशे का करोबार किया हुआ है. जैन चौक चौकी प्रभारी दशरथ कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की शिनाख्त पर रविन्द्र का नाम सामने आया. उन्होंने बताया कि उसे हिसार से पकड़ा गया है. हिसार से आरोपी को पकड़ने से पहले हिसार के डीसी से अनुमति मांगी गई थी. उसके बाद रेड की गई और नशे की 16 किलो 710 ग्राम की खेप बरामद हुई.