हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सावधान! बैंक में जाते समय आपकी हो रही है रेकी, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान - गिरोह का एक आरोपी

बैंक में जाते समय सावधानी बरतने की कितनी ज्यादा जरूरत है, इस खबर से साफ हो जाएगा. पूरे देश में बैंक ग्राहकों की रेकी की जा रही है. गिरोह का एक आरोपी भिवानी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. खबर में जानिए कैसे ये बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देते हैं.

Bhiwani police arrested accused of international robbery gang  from UP
बैंक में जाते समय आपकी हो रही है रेकी

By

Published : Apr 24, 2023, 6:09 PM IST

भिवानी:हरियाणा के जिला भिवानी में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने नेशनल स्तर पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी बैंकों में आने वाले ग्राहकों की रेकी कर उनसे पैसे लूट लेता था. पकड़े गए आरोपी ने कई प्रदेशों से लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए भिवानी के सिटी थाना SI सतीश कुमार ने बताया कि स्थानीय नया बाजार निवासी अजीत कुमार ने सिटी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया था कि, 17 मार्च को दोपहर के समय पंजाब नेशनल बैंक से 5 लाख रुपए निकलवा कर एक थैली में डालकर स्कूटी की डिग्गी में डालकर अपने घर गया था. इस दौरान स्कूटी को घर के बाहर खड़ा करके घर के अंदर चला गया था. कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो चोर स्कूटी की डिग्गी से 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गया था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पीओ स्टाफ भिवानी के इंचार्ज एसआई सतीश कुमार ने अंतरराज्यीय गिरोह के दूसरे सदस्य को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान मुरादाबाद निवासी विजय कुमार उर्फ काले के रूप में हुई है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया था. पुलिस ने आरोपी से 50 हजार रुपए व वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य देश भर में अपनी मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट व बिना नंबर प्लेट पर बैंकों में आने वाले ग्राहकों की रेकी करके उनका पीछा करते हैं. मौका मिलते ही पैसे लूटकर रफूचक्कर हो जाते हैं. आरोपी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए गिरोह के सदस्य अलग-अलग शहरों में अपने ठिकाने बदलते रहते हैं. आरोपी ने पानीपत, लुधियाना, पंजाब, झज्जर, भिवानी में 2, 2 बेंगलुरु व एक वारदात गुजरात गिरोह के द्वारा मानेसर गुरुग्राम में एक स्थान पर रुपए छीनने की वारदात को कबूला है.

ये भी पढ़ें:करनाल नई अनाज मंडी में बिहार के मजदूर की हत्या, आढ़ती के दुकान से बोरी में मिला शव

आरोपी ने बताया कि करीब चार-पांच महीने पहले स्थानीय हांसी गेट से एक स्कूटी से एक लाख 19 हजार रुपए, 11 नवंबर 2022 को अलवर से तीन लाख 41 हजार रुपए, करीब सात माह पहले बेंगलुरु से दो लाख 50 हजार रुपए, करीब छह: माह पहले कर्नाटक से तीन लाख रुपए, करीब 3 महीने पहले पानीपत से एक लाख 50 हजार रुपए तथा करीब 2 महीने पहले लुधियाना से 75 हजार रुपए चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details