भिवानी: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में है, बावजूद इसके कुछ लोग नियमों को ताक पर रखते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने धीरे-धीरे सख्ती शुरू कर दी है.
पुलिस ने अब ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए वाहनों के चालान काटने, वाहन जब्त कर वाहन चालकों को मौके पर सजा देना शुरू कर दिया है. खुद डीएसपी हैडक्वाटर वीरेंद्र सिंह ने मोर्चा संभालते हुए नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती शुरु की है.
भिवानी में सड़कों पर आने वाले एक-एक व्यक्ति के गहनता से पूछताछ की जा रही है. कोई व्यक्ति बेवजह घर से निकला है और बहाने बाजी बनाता है तो पुलिस उसे पहले मुर्गा बनाती है और फिर मेंढ़त चाल चलाती है. डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को सोशल डिस्टेंस से रोका जा सकता है, लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़िए:अंबाला में जरूरी सामान की होगी होम डिलीवरी, इन नंबर पर करें कॉल
उन्होंने बताया कि लोग इस संकट की घड़ी में सिर्फ सब्जी, दवा, राशन या पानी जैसी जरूरी चीजें या सामान लेने के लिए ही बाहर निकल सकते हैं. ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. जो बेवजह घर से निकलेंगे उनके वाहनों के चालान होंगे, जब्त भी हो सकते हैं और मौके पर ही सजा दी जाएगी.