हरियाणा

haryana

जूडो चैंपियनशिप में भिवानी के खिलाड़ियों का कमाल, 13 गोल्ड, 9 सिल्वर, 13 ब्रॉन्ज मेडल जीते

By

Published : Jul 27, 2022, 4:35 PM IST

गुरुग्राम में आयोजित डॉक्टर जिगारो कानो जूडो चैंपियनशिप (doctor jigaro kano judo championship gurugram) में भिवानी के खिलाड़ियों ने 13 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर मेडल और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

bhiwani players won gold medal
bhiwani players won gold medal

भिवानी: मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी के खिलाड़ी बाक्सिंग और कुश्ती के बाद अब जूडो प्रतियोगिताओं में भी जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. गुरुग्राम में डॉक्टर जिगारो कानो जूडो चैंपियनशिप (doctor jigaro kano judo championship gurugram) आयोजित की गई थी. जिसमें भिवानी के जूडो खिलाड़ियों ने 13 स्वर्ण, नौ रजत व 13 कांस्य पदक जीते हैं.

इसी प्रकार कुराश चैंपियनशिप जोकि पानीपत में 24 जुलाई को आयोजित की गई थी, उसमें सात स्वर्ण, तीन रजत व तीन कांस्य पदक प्राप्त किए हैं. अब ये खिलाड़ी राजस्थान के श्रीगंगानगर में आयोजित हो रही नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे. थाईलैंड में 15 से 21 जुलाई तक आयोजित एशियन कैडेट एवं जूनियर जूडो चैंपियनशिप में भिवानी की खिलाड़ी आशु देवी ने भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया.

पदक विजेता खिलाडिय़ों का यहां भीम स्टेडियम में जिला खेल अधिकारी जेजी बैनर्जी, जिला जूडो एसोसिएशन के प्रधान राजेश अहलावत व जिला जूडो कोच विक्रम सिंह ने मैडल पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी जीजे बनर्जी व जिला जूडो एसोसिएशन के प्रधान राजेश अहलावत ने कहा कि भिवानी के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत व लग्र की बदौलत पूरे विश्व में जिले व हरियाणा का नाम रोशन किया है.

अब जूडो में भी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसका श्रेय जिला खेल अधिकारी व जिला जूडो कोच को जाता है. उन्होंने कहा कि जूडो एक रक्षात्मक खेल भी है, जोकि वर्तमान समय में लड़कियों के लिए काफी फायदेमंद है. जूडो कोच विक्रम सिंह रिवाड़ीखेड़ा ने बताया कि गुरुग्राम में 24 जुलाई को आयोजित डॉक्टर जिगारो कानो जूडो चैंपियनशिप में भिवानी की जूडो टीम ओवरऑल चैंपियन रहा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details