हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भिवानी के खिलाड़ियों ने जीते 55 मेडल

भिवानी के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता (rohtak state level boxing championship) में 55 मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है.

bhiwani wrestlers won medal
bhiwani wrestlers won medal

By

Published : Oct 12, 2021, 3:24 PM IST

भिवानी: रोहतक में आयोजित हुई दो दिवसीय ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता (rohtak state level boxing championship) में भिवानी के खिलाड़ियों ने 55 मेडल (bhiwani wrestlers won medal) जीते हैं. जिले के खिलाड़ियों ने 27 गोल्ड, 18 सिल्वर व 10 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एक बार फिर से भिवानी का नाम रोशन किया है. उनकी इस उपलब्धि पर भिवानी की अकेडमी में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. भिवानी जिसने खेलों में हमेशा अपना नाम कमाया है अब फिर रोहतक में आयोजित हुए ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में एक बार फिर यहां खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया है.

बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ द्वारा 9 से 11 अक्टूबर तक रोहतक में राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था. प्रतियोगिता में भिवानी के 55 खिलाड़ियों ने मेडल झटके हैं. अब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर 20 से 22 अक्टूबर तक दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. खिलाड़ियों ने भी अपनी जीत पर खुशी जाहिर की है और अपने कोच को जीत के लिए श्रेय दिया है.

ये भी पढ़ें-रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट रायडर्स ने मारी बाजी, आईपीएल से बाहर हुई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विजेता खिलाड़ी स्नेहा व अन्नू ने बताया कि यह प्रतियोगिता रोहतक में आयोजित हुई थी. इस प्रतियोगिता में उन्होंने मेडल जीत कर भिवानी का नाम रोशन किया है और अब वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर भिवानी को एक बार फिर मेडल देंगे. वहीं ग्रेपलिंग कुश्ती के कोच व भिवानी कमेटी संघ के महासचिव सोमबीर ने बताया कि भिवानी के 55 खिलाड़ी जीत हासिल करके आए हैं, जिनमें 27 गोल्ड, 18 सिल्वर व 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. अब आने की प्रतियोगिता के लिए तैयारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details