भिवानी:26 से 30 मार्च तक श्रीनगर के स्पोटर्स कॉम्पलेक्स पोलो ग्राऊंड में आयोजित 5वीं सब जूनियर पेंचक सिलाट नेशनल चैंपियनशिप में जिला भिवानी के चार खिलाड़ियों ने हरियाणा पेंचक सिलाट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए एक स्वर्ण सहित चार पदक जीतकर भिवानी के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है.
पदक विजेता खिलाड़ियों का भिवानी पहुंचने पर खुली जीप में विजय जुलूस निकाला तथा खेलप्रेमियों ने जमकर खुशी मनाई. विजेता खिलाड़ियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 1400 पुरूष व महिला खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्ग में भाग लिया था.