भिवानी: 25 से 27 जून तक बैंगलोर में बेसबॉल प्रतियोगिता (baseball competition in bangalore) का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में हरियाणा की महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता. भिवानी की 12 महिला खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल (haryana team won gold medal) पर कब्जा किया. भिवानी की खिलाड़ी रिंकू उर्फ रीतू (bhiwani player rinku) का भिवानी पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया.
बेसबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी रिंकू का जोरदार स्वागत, आर्थिक मदद की मांग - हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल जीता
बैंगलोर में बेसबॉल प्रतियोगिता (baseball competition in bangalore) का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में हरियाणा की महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता. भिवानी की 12 महिला खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल (haryana team won gold medal) पर कब्जा किया.
रिंकू के भिवानी पहुंचने पर ग्रामीणों ने उसका विजय जुलूस निकाला. रिंकू के स्वागत के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. इस समारोह में समाजसेविका इंदु परमार ने विजेता खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया. इस दौरान इंदु ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं हैं. जिले में महिलाएं अपने परिश्रम से मेडल ला रही हैं जो बहुत ही खुशी की बात है. ये सब उनकी मेहनत और कोच के दिशा निर्देशों का ही परिणाम है.
उन्होंने सरकार से विजेता खिलाड़ी को प्रोत्साहन रूप में राशि देने की मांग की और कहा कि आज की महंगाई के दौर में एक गरीब माता-पिता को अपने बच्चों का पालन पोषण करना ही मुश्किल हो रहा है. ऐसे में अगर इस विजेता खिलाड़ी को सरकार से कुछ सहायता मिल जाती है, तो वो देश की झोली को मेडल से भर सकती है. वहीं विजेता खिलाड़ी ने अपनी जीत का श्रेय अपनी माता सरोज, पिता सतीश, चाचा अशोक और कोच मंजु को दिया. उन्होंने कहा कि अब वो भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए और ज्यादा मेहनत करेंगी.