भिवानी: जिले में नगर परिषद कार्यालय में प्रॉपर्टी की पहचान का कार्य ठप पड़ने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि लोग रजिस्ट्री, मकान का नक्शा और टैक्स जमा कराने संबंधी कार्यों को लेकर नगर परिषद के चक्कर लगा रहे हैं.
भिवानी नगर परिषद के तहत शहरी क्षेत्र के 31 वार्डों में करीब 2 साल पहले हरसेक कंपनी ने 50 हजार प्रॉपर्टी की पहचान बनाई थी. लेकिन करीब 1 साल बाद प्रदेश सरकार ने सभी परिवारों में यासी नाम की कंपनी के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया. जिसके बाद शहर के सभी 31 वार्डों में करीब 75 हजार प्रॉपर्टी की पहचान की गई.
प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड अपडेट होने के बाद भूमि की रजिस्ट्री का नक्शा पास कराने और प्रॉपर्टी का टैक्स जमा कराना प्रॉपर्टी पहचान के साथ अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया. लेकिन नगर परिषद कार्यालय में वेबसाइट ना चलने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों के प्रॉपर्टी संबंधी कार्य अटके पड़े हैं.