भिवानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल को रविवार को 100 दिन पूरे हो चुके हैं. दूसरे कार्यकाल के दौरान अनुच्छेद 370 हटाना, चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण करना और मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के लिए तीन तलाक जैसे कानूनों को समाप्त करना उनके 100 दिन के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
भिवानी जिले के युवा प्रधानमंत्री मोदी के 100 दिन के कार्यकाल को लेकर उनके द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के बाद उन्हें सरदार वल्लभ भाई पटेल की तर्ज पर देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने वाला महान व्यक्ति बता रहे हैं.
पीएम मोदी के 100 दिन पूरे होने पर क्या बोले भिवानी के निवासी, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- हरियाणा में बोले मोदी, '100 दिन देश में बड़े परिवर्तन के रहे'
भिवानी निवासी रेणु, सुधा और मोहित ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को एक बड़ा कदम बताया है. उनका कहना है कि इस अनुच्छेद के रहते पहले देश में दो झंडे और दो कानून थे, अब एक झंडा और एक कानून होने से जम्मू-कश्मीर भारत की मुख्यधारा में शामिल हो गया है.
चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा साहसिक कार्य किया है. ये परीक्षण अपने 95 प्रतिशत कार्य को पूरा करने में सफल रहा है. मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक के कानून को खत्म करके प्रधानमंत्री ने महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया है, जिसका सभी देशवासी स्वागत करते हैं.