भिवानी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण दिया. करीब पौने तीन घंटे के भाषण में निर्मला ने कई नई योजनाओं का ऐलान किया. साथ ही साथ उन्होंने टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव की बात कही. वहीं आम बजट 2020 को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने भिवानी के लोगों से बात की और जाना कि उन्हें ये बजट कैसा लगा.
भिवानीवासियों ने कहा कि इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. लोगों ने कहा कि ये बजट देश को आगे ले जाने वाला बजट है. वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि इस बजट से आम आदमी को कोई खास फायदा नहीं होगा.
आम बजट 2020 पर भिवानी के लोगों की प्रतिक्रिया, देखें वीडियो ये भी पढे़ं- कैथल: किसानों को नहीं भाया बजट, बोले- 10 लाख रुपये तक हो क्रेडिट कार्ड की लिमिट
भिवानी के एक दुकानदार से बात की तो उन्होंने कहा कि ये बजट बहुत अच्छा है. इस बजट से देश के साथ-साथ हरियाणा भी आगे बढ़ेगा. कुछ लोगों ने कहा कि ये बजट उनके लिए काफी फायदेमंद है. उन्होंने बताया कि बजट उनकी आशा के अनुरूप है.
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए टैक्स स्लैब की दरों में बड़ा बदलाव करने की घोषणा करने की है. इसके जरिए मध्यम वर्ग को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है.
हालांकि, वित्त मंत्री ने नई टैक्स स्लैब की दरों को वैकल्पिक रखा है. अगर किसी करदाता को पुराने स्लैब से ज्यादा फायदा हो रहा है तो वो उसे दाखिल कर सकता है. हालांकि नई टैक्स स्लैब के लागू होने से करदाता किसी तरह की छूट का लाभ नहीं ले पाएंगे.