भिवानी: हैदराबाद में महिला डॉक्टर से अमानवीय हरकत कर उसकी हत्या किए जाने के विरोध में भिवानीवासियों ने स्थानीय टीआईटी कॉलेज के सामने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पीड़िता को न्याय दिलाई की मांग उठाई.
इस मौके प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि हैदराबाद में डॉक्टर के साथ हुई अमानवीय हरकत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक को देश में भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन अगर चिकित्सक के साथ ही ऐसी घटनाएं घटित होने लगी तो फिर देश की बहन-बेटियां कहां तक सुरक्षित रह सकती हैं.
डॉ. प्रियंका रेड्डी के कातिलों के खिलाफ भिवानी में प्रदर्शन, देखें वीडियो 'अपराधियों को हो फांसी की सजा'
उन्होंने मांग की कि ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन और सरकार को सख्ती दिखानी चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने मांग उठाई कि ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों को फांसी की सजा देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- हैदराबाद में महिला डॉक्टर से घिनौनी वारदात के बाद गुस्से में देश, सुनिए पानीपत के युवाओं की आवाज
प्रदर्शनकारी ऋषभ शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, तो दूसरी तरफ बेटियों के साथ होने वाली घिनौनी हरकतों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में सरकार और प्रशासन को ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्ती दिखानी चाहिए.