हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: मूलभूत सुविधाओं के अभाव में 125 परिवार नारकीय जीवन जीने को मजबूर - भिवानी पटेल नगर प्रदर्शन

भिवानी के पटेल नगर में लोगों ने मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर प्रदर्शन किया. लोगों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर मुहैया करवाने की गुहार लगाई.

bhiwani patel nagar protest
bhiwani patel nagar protest

By

Published : Apr 1, 2022, 2:56 PM IST

भिवानी: एक तरफ तो सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने का दम भरती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत देखा जाए तो यह दावा सिर्फ हवा साबित हो रहा है. ये बात भिवानी के पटेल नगर के निवासियों ने शुक्रवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंप उनके क्षेत्र में गहराई मूलभूत समस्या के समाधान की मांग उठाते हुए कही. इससे पहले क्षेत्रवासियों ने जमकर नारेबाजी (bhiwani patel nagar protest) भी की.

स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह ने कहा कि पटेल नगर आठ एकड़ क्षेत्र में है तथा इसमें 125 आवासीय प्लॉट हैं. यह क्षेत्र 1981 में सरकारी एवं अर्ध सरकारी कर्मचारियों की हाउसिंग सोसायटी के रूप में रजिस्टर्ड होने के बावजूद भी पिछले 40 वर्षों से घोर उपेक्षा का शिकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में काफी लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं सीवरेज, पानी, गली निर्माण की समस्या गहराई हुई हैं. उन्होंने कहा कि यहां तीन मुख्य गलियों में से सिर्फ एक गली में सीवर व्यवस्था है और पक्की गली है.

ये भी पढ़ें-नूंह-अलवर हाइवे पर फोरलेन निर्माण की मांग को लेकर 30 मार्च हो प्रदर्शन करेंगे ग्रामीण

बाकी दो मुख्य गलियां और इन्हें जोड़ने वाली छोटी गलियां कच्ची हैं और इनमें कोई सीवर व्यवस्था नहीं है. कुछ हिस्सों में पानी सप्लाई के पाइप डाले गए हैं. बरसात के मौसम में क्षेत्र में पानी भर जाता है, जिस कारण घर से बाहर निकलना भी दूभर हो जाता है. उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर पटेल नगर में मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर मुहैया करवाने की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि यदि अमृत योजना के बजट का छोटा सा हिस्सा भी यहां खर्च किया जाए तो 125 परिवार नारकीय जीवन जीने पर मजूबर नहीं होंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details