भिवानी: एक तरफ तो सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने का दम भरती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत देखा जाए तो यह दावा सिर्फ हवा साबित हो रहा है. ये बात भिवानी के पटेल नगर के निवासियों ने शुक्रवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंप उनके क्षेत्र में गहराई मूलभूत समस्या के समाधान की मांग उठाते हुए कही. इससे पहले क्षेत्रवासियों ने जमकर नारेबाजी (bhiwani patel nagar protest) भी की.
स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह ने कहा कि पटेल नगर आठ एकड़ क्षेत्र में है तथा इसमें 125 आवासीय प्लॉट हैं. यह क्षेत्र 1981 में सरकारी एवं अर्ध सरकारी कर्मचारियों की हाउसिंग सोसायटी के रूप में रजिस्टर्ड होने के बावजूद भी पिछले 40 वर्षों से घोर उपेक्षा का शिकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में काफी लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं सीवरेज, पानी, गली निर्माण की समस्या गहराई हुई हैं. उन्होंने कहा कि यहां तीन मुख्य गलियों में से सिर्फ एक गली में सीवर व्यवस्था है और पक्की गली है.