भिवानी:गत 28 से 31 मार्च तक भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित हुई 20वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भिवानी के गांव तिगड़ाना निवासी संदीप जांगड़ा ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतते हुए प्रदेश का नाम एक बार फिर से राष्ट्रीय पटल पर चमकाने का काम किया है. साथ ही संदीप ने 20वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 14.12 मिनट में 1500 मीटर की दौड़ लगाते हुए अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.
संदीप की इस उपलब्धि से ना केवल उनके गांव, अपितु समस्त जिलावासियों में खुशी की लहर है तथा संदीप के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस दौरान संदीप ने अपनी उपलब्धि का श्रेय कोच जयबीर धनखड़ व माता-पिता को देते हुए कहा कि उनके कोच व माता-पिता ने हर परिस्थिति में उनका साथ दिया है तथा हमेशा उनका उत्साहवर्धन किया है. उन्होंने कहा कि अब उनका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश को मेडल दिलाना है, जिसके लिए वे और ज्यादा कड़ा अभ्यास करेंगे.