भिवानी: जलशक्ति अभियान के तहत जिला भिवानी जल संरक्षण और भूजल रिचार्ज के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पूरे प्रदेश में पहले स्थान (Bhiwani number one in water conservation) पर आया है. हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत जिले में जल संरक्षण, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, परंपरागत पानी के स्त्रोतों के नवीनीकरण व पुर्नउद्धार, जंगल विकसित करने आदि के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले जिलों को हर साल टारगेट दिया जाता है, जिसमें भिवानी जिला सभी 22 जिलों में पहले स्थान पर आया है.
यह जानकारी देते हुए भिवानी उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि पिछले वर्ष भी भिवानी ने इस क्षेत्र में सबसे अच्छा प्रर्दशन किया था. उन्होंने बताया कि जल संरक्षण एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग के क्षेत्र में जिले को 2350 जलाश्यों को संरक्षित करने व रेनवाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने का टारगेट दिया गया था, जिसमें से जिले की उपलब्धि 2363 रही है. परंपरागत जल स्रोतों के पुनर्उत्थान के क्षेत्र में जिला को 285 का टारगेट दिया गया था, जिसमें से जिला की उपलब्धि 305 की रही.