भिवानी: दिल्ली में ऑल इंडिया कराटे वूमैन चैंपियनशिप (All India Karate Women Championship) का आयोजन किया गया. भिवानी की बेटी निहारिका ने इस चैंपियनशिप में बेस्ट प्लेयर का खिताब जीता. बुधवार को स्थानीय कोंट रोड़ स्थित भारत मार्शल ऑर्ट एंड फिटनेस अकादमी में पहुंचने पर भिवानी की बेटी निहारिका का खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया.
इस बारे में भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को दिल्ली में ऑल इंडिया कराटे वूमैन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. चैंपियनशिप में देश भर के कराटे खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिसमें भिवानी की निहारिका ने बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड जीता. उन्होंने कहा कि उन्हें निहारिका पर गर्व है. आज बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से दो कदम आगे बढ़ते हुए अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं.