भिवानी: जिले में गेहूं और सरसों की खरीद शुरू हो गई है. जिला में सभी मंडियों के माध्यम से 11 अप्रैल तक 1418 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. इसी प्रकार से 14222.78 मीट्रिक टन सरसों की खरीददारी भी अभी तक की जा चुकी है. किसानों से सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी पर ये खरीद की गई है. सरकार ने गेहूं का एमएसपी 2125 रुपए और सरसों का 5450 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है.
भिवानी उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी पर 11 अप्रैल तक भिवानी अनाज मंडी में 732 मीट्रिक टन, चांग मंडी में 624 मीट्रिक टन, सिवानी में 27 मीट्रिक टन, बवानीखेड़ा में 35 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. इसी प्रकार से सरसों की बात की जाए तो भिवानी मंडी में 3218.70 मीट्रिक टन, बवानीखेड़ा में 1311.40 मीट्रिक टन, तोशाम में 1489.60, जुई में 587.78, चांग में 303.60, बहल में 3311.20, ढिगावा में 1698.40, लोहारू में 867.20, सिवानी में 1434.90 टन सरसों की खरीद अभी तक हुई है.