भिवानी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज भिवानी दौरे पर रहेंगे. यहां वो भिवानी की नई जेल के भवन का उद्घाटन करेंगे. करीब 12 एकड़ में 29 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से भिवानी में नई जेल का निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री के भिवानी आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. उद्घाटन समारोह के लिए स्थल को तैयार किया गया है. पुलिस प्रशासन के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं.
क्या है जेल की खासियत? करीब 12 एकड़ में 29 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से नई जेल का निर्माण किया गया है. भिवानी की नई जेल में बंदियों की क्षमता 774 की है, जिसमें महिला और पुरुष दोनों बंदी शामिल हैं. भिवानी की नई जेल परिसर में पांच बैरेक पुरुष बंदियों के लिए और एक बैरेक महिला बंदियों के लिए बनाई गई है. एक पुरुष बैरेक की क्षमता 126 की तथा महिला बैरेक की क्षमता 114 की है. पहले पुरानी जेल में बंदियों की क्षमता 561 थी, जो अब कुल 1335 की हो गई है.