हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, 15 मरीज भी हुए ठीक - भिवानी कोरोना केस अपडेट

भिवानी में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए है, जबकि 15 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इस समय भिवानी का रिकवरी रेट 90 फीसदी को पार गया है.

bhiwani new corona virus case update
bhiwani new corona virus case update

By

Published : Oct 5, 2020, 4:54 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है और मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. सोमवार को भी भिवानी में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि जिले में कोरोना के 15 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने की है.

उन्होंने बताया कि नए मामलों में एक बाढड़ा से, एक ब्रहम कालोनी, दो गौशाला मार्केट, दो हालु बाजार, तीन कोंट रोड, एक जवाहर नगर, एक कृष्णा कॉलोनी, एक भारत नगर, एक खादी मोहल्ला, एक सिमलीवास , एक बवानीखेड़ा से और एक मामला गांव मिलकपुर से सामने आया है. इसके साथ ही भिवानी में कोरोना के कुल 2,905 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 2,627 ठीक हो चुके हैं.

भिवानी हरियाणा के उन जिलों में जहां कोरोना को लेकर एक्टिव केस तेजी से कम हो रहे हैं. इस समय भिवानी में कोरोना के 242 एक्टिव केस हैं. सोमवार को जिले से 800 सैम्पल लिए गए. गौरतलब है कि रविवार को भिवानी में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए थे और इससे दोगुना मरीज ठीक हुए थे, जिससे भिवानी का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत के पार पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- हाथरस कांड: बीजेपी के राज में दलित बेटियों के दमन का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details