भिवानी: जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार को भिवानी में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 706 तक पहुंच गया है. इसकी पुष्ठि सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने की है.
बता दें कि, 10 नए मामलों में से तीन मनान पाना से, एक सिवानी से, दो कृष्णा कालोनी से, एक विजय नगर से, दो बावडी गेट से और बलकरा गांव से सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि बढ़ते मामलों के बीच कई मरीज कोरोना महामारी को मात भी दे रहे हैं.