हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: नाली विवाद में पड़ोसियों ने महिला पर किया जानलेवा हमला, बदला लेने बॉर्डर से आ गए बेटे - Bhiwani woman beaten latest news

भिवानी में नाली में गंदगी डालने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग दंपति पर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल हुई महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bhiwani woman beaten latest news
भिवानी महिला पिटाई

By

Published : Apr 6, 2021, 2:08 PM IST

भिवानी: जिले में एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बता दें कि नाली में गंदगी डालने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग दंपति पर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल हुई महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सेना में तैनात दोनों बेटों को जब इस बात की सूचना मिली तो वे छुट्टी लेकर घर आ गए हैं. दोनों भाइयों ने एसपी से मुलाकात की है. एसपी को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी मां घर के बाहर बैठी थी. गली में गंदगी को लेकर उनका विवाद पड़ोसी से हो गया. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि आधा दर्जन लोगों ने हथियारों से लैस होकर उन पर हमला कर दिया.

नाली विवाद में पड़ोसियों ने महिला पर किया जानलेवा हमला, बदला लेने बॉर्डर से आ गए बेटे

बता दें कि पड़ोसियों के हमले में मां गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला के बेटों ने बताया कि मामले में आरोपी खुले घूम रहे हैं. आरोपी बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:भिवानी में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की पिटाई

सेना में तैनात नरसिंह ने बताया वह और उसका भाई फौज से छुट्टी लेकर एसपी से मिले हैं. जिससे उनकी मां को इंसाफ मिल सके. पूरे मामले पर डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में दो युवकों ने सरेआम की महिला की पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details