भिवानी:शहरभर में आज पीएम मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू लगाया गया. जनता कर्फ्यू का समर्थन जनता ने किया और सब अपने घरों में रहे. इसी दौरान भिवानी नगर परिषद ने अनूठी पहल की और पूरे शहर में सफाई अभियान चलाया.
नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों ने भिवानी शहर के अनेक चौक-चौराहों और दुकानों के मुख्य द्वारों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया. साथ ही सफाई कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए शहर के अंदर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया.
जनता कर्फ्यू के दौरान भिवानी नगर परिषद ने चलाया सफाई अभियान, देखें वीडियो ये भी पढे़ं-गृह मंत्री अनिल विज ने लोगों के साथ बजाई थाली और कोरोना वॉरियर्स का किया धन्यवाद
हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशानुसार इस विशेष अभियान में नगर परिषद के अध्यक्ष और अन्य अधिकारी भी सफाई कर्मचारियों के साथ रहे. नगर परिषद के चेयरमैन रणसिंह यादव ने कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान नगर परिषद के द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया. उन्होंने बताया कि दुकानों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.
गौरतलब है कि पूरे देश में लोगों ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की पूरी कोशिश की. इसके बाद शाम पांच बजे लोगों ने पीएम मोदी के आह्वान पर घरों से बाहर आकर ताली और थाली बजाकर कोरोना की जंग लड़ रहे डॉक्टरों का धन्यवाद किया.