भिवानी: हरियाणा में बेमौसम बारिश से प्रदेश के कई जिलोंं में हालात खराब हुए. कई इलाकों में जलभराव की समस्याएं भी सामने आई है. इसी को देखते हुए भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने रविवार को भिवानी जिले के कई गांवों में अधिकारियों को साथ लेकर खेतों में जलभराव का जायजा लिया और अधिकारियों को जल निकासी के लिए आदेश जारी किए.
सांसद धर्मबीर सिंह ने गांव तिगड़ाना, धनाना, तालु ,जताई, मुंढाल, कुंगड़, पुठी सहित अनेक स्थानों का दौरा किया और खेतों में हुए जलभराव का जायजा लिया. इस दौरान सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेतों व गांव से बारिश के पानी की निकासी की जाए. सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के खेतों में बर्बाद हुई फसलों को लेकर स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए हुए हैं. उन्होंने कहा कि गिरदावरी में किसी प्रकार का भेदभाव न बरता जाए.