भिवानी: राजस्थान के बाद आदमपुर उप चुनाव (Adampur By election) को लेकर हरियाणा कांग्रेस में कोहराम मच गया है. कांग्रेस की दिग्गज नेत्री और भिवानी की विधायक किरण चौधरी (Bhiwani MLA Kiran Chaudhary) ने साफ कर दिया है कि हरियाणा कांग्रेस में एक तरफा चल रही है. अगर उनके समर्थकों को साथ लेकर चले तो जीत निश्चित है, वरना बात कुछ और ही होगी. इसके पीछे किरण का इशारा भूपेंद्र हुड्डा की तरफ था.
कांग्रेस की तेज तर्रार नेत्री किरण चौधरी तोशाम से विधायक हैं और पूर्व में मंत्री रह चुकी हैं. आज कल किरण चौधरी पूरे हरियाणा का दौरा कर हरियाणा के पूर्व सीएम स्वर्गीय बंसीलाल व सुरेंद्र सिंह के समर्थकों को एकजुट करने में लगी हुई हैं. रविवार को उन्होंने भिवानी स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता (Kiran Chaudhary Press conference in Bhiwani) की. जिसमें उन्होंने इशारों ही इशारों में आदमपुर उप चुनाव को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा.
किरण चौधरी ने आदमपुर उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा पर स्पष्ट किया कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं. उन्होंने कहा कि पहले एआईसीसी में उम्मीदवार के आवेदनों पर मंत्रणा होती थी, लेकिन अब सब एक तरफा चल रहा है. उन्होंने ये सब पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ इशारा करते हुए कहा. किरण ने कहा कि आदमपुर सुरेंद्र सिंह की लोकसभा का हिस्सा है. वहां हमारे बहुत ज्यादा समर्थक हैं. किरण चौधरी ने चेतावनी के लहजे में कहा कि सुरेंद्र सिंह के समर्थकों को अगर साथ लेकर चला जाए तो जीत निश्चित है, वरना बात कुछ और ही होगी.