हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने निकाली अखंड भारत संकल्प तिरंगा यात्रा - अखंड भारत संकल्प तिरंगा यात्रा

भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने अखंड भारत संकल्प यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होने शहीदों की प्रतिमाओं और महापुरूषों को नमन किया.

भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने निकाली अखंड भारत संकल्प तिरंगा यात्रा

By

Published : Aug 16, 2019, 10:50 PM IST

भिवानी: विधायक घनश्याम सर्राफ ने अखंड भारत संकल्प यात्रा निकाली. उन्होंने शहर स्थित शहीदों की प्रतिमाओं व महापुरुषों को नमन किया और पुष्पाजंलि अर्पित की. साथ ही लोगों से कहा कि जो व्यक्ति महापुरुषों व शहीदों के जीवन से प्ररेणा लेकर चलेगा उसको जीवन में कभी भी असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ेगा.


नेहरू पार्क में लोगों को संबोधित करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि महापुरुषों व शहीदों की शहादत की बदौलत वे आज आजादी की सांसे ले रहे है. उनको इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर चलना चाहिए. शहीदों व महापुरुषों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित भी किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दो सविधान, दो झंडे को एक करके इतिहास रच दिया. अब देश के अन्य राज्यों की तरह कश्मीर का विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details