भिवानी:शुक्रवार को भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ ने शहर के विकास कार्यों को लेकर हुडा, मार्केटिंग बोर्ड और नगरपरिषद भिवानी के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने विकास कार्यों की जांच और प्रगति रिपोर्ट मांगी. कुछ विकास कार्यों में देरी पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई. विधायक सर्राफ ने बासिया भवन से लेकर एलआईसी भवन तक बने रोड की ग्रीन बेल्ट, सड़क, सभी पार्कों का जीर्णाद्धार जल्द करवाए जाने के निर्देश भी दिए.
बैठक में मौजूद अधिकारियों ने मई तक सभी कार्यों का पूरा कराने का आश्वासन दिया. बैठक के दौरान विधायक सर्राफ ने मार्केटिंग बोर्ड और नगरपरिषद के अधिकारियों को शहर के विकास में आपसी तालमेल बनाकर कार्य करने की बात कही. साथ ही कहा कि विकास कार्यों के मामले में किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग के अधिकारी ने इस मामले में अनियमितता बरती तो उनकी शिकायत सीएम से की जाएगी.
बैठक के बाद विधायक घनश्याम सर्राफ ने हुडा और नगरपरिषद के अधिकारियों के साथ शहर के सभी पार्कों का निरीक्षण किया. पार्क में जिन चीजों की कमी थी, वे सभी अधिकारियों को संज्ञान में लाने को कहा. इसी तरह ग्रीन बेल्ट की टूटी जालियों व दीवारों को फिर से बनाए जाने को लेकर उनसे बातचीत की. साथ ही विधायक घनश्याम सर्राफ ने पार्कों और ग्रीन बेल्ट में हरियाली बढ़ाए जाने के निर्देश दिए.