भिवानी: अब शहरों की तर्ज पर गांव भी सफाई के मामले में चमचमाते नजर आएंगे. स्वच्छता अभियान को सफल करने के मकसद से विधायक घनश्याम सर्राफ ने पंचायती राज के एसीएस सुधीर राजपाल से मुलाकात की. विधायक घनश्याम सर्राफ ने एसीएस के सामने ग्रामीण इलाकों में सफाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए हर ब्लाक में सफाई कर्मचारियों की एक टीम का गठन करने की बात की और उस टीम को सफाई के सभी संशाधन (उपकरण) उपकरण देने के निर्देश दिए.
उन्हेंने कहा कि यह टीम ब्लाक में किसी एक बड़े गांव से अपने कार्य की शुरुआत करें. जिस गांव से शुरुआत करे. उस गांव की पूरी सफाई करे. टीम को यह कार्य करने में चाहे कितने भी दिन लगे. उस गांव की सारी सफाई करने के बाद अगले गांव में इसी तरह से अभियान चलाए. ताकि जिस गांव में टीम अपना अभियान चलाए. उस गांव को स्वच्छता की सूची में पहला स्थान मिल पाए. इस मामले में ग्रामीणों का भी सहयोग जरूरी होगा.
उन्होंने निर्देश दिए कि यह टीम हर जिले के अतिरिक्त उपायुक्त की देखरेख में कार्य करें. विधायक श्री सर्राफ के सफाई अभियान को लेकर दिए गए सुझाव पर अपनी सहमति जताते हुए पंचायती राज के एसीएस सुधीर राजपाल ने उसी वक्त प्रदेश के सभी अतिरिक्त उपायुक्तों को इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए.