हरियाणा

haryana

By

Published : Jun 15, 2021, 3:26 PM IST

ETV Bharat / state

क्रिकेट के सट्टे ने चढ़ाया 4 लाख का कर्जा तो नाबालिग ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

भिवानी के रहने वाले एक नाबालिग लड़के ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. मृतक के पिता का आरोप है कि सट्टेबाजों के चंगुल में फंसने और क्रिकेट में सट्टा लगाकर 4 लाख हारने के बाद उसके बेटे ने ये कदम उठाया है.

bhiwani minor suicide
क्रिकेट के सट्टे ने चढ़ाया 4 लाख का कर्जा तो नाबालिग ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

भिवानी:भिवानी का रहने वाले 17 साल का पीयूष सटेबाजों के चंगुल में ऐसा फंसा कि उसने पढ़ने-लिखने की उम्र में मौत को गले (bhiwani minor suicide) लगा लिया. पीयूष के पिता का आरोप है कि कुछ सट्टेबाजों के चुंगल में फंसकर उसका बेटा क्रिकेट में सट्टा ( cricket betting) लगाकर चार लाख रुपये हार गया था, जिसके बाद उसने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली.

जानकारी के मुताबिक 17 साल का पीयूष सरदाना सट्टेबाजों के चंगुल में फंस गया था. आरोप है कि सट्टेबाजों ने कुछ ही दिनों में सट्टा लगवा-लगवाकर पीयूष को चार लाख रुपये का कर्जदार बना दिया. पीयूष के पिता अंडे की रेहड़ी लगाते हैं, ऐसे में जब पीयूष रुपये नहीं दे पाया तो उसने आत्महत्या कर ली.

मृतक के पिता का आरोप है कि रोहित मेहता, शेरा और हरदीप तीनों क्रिकेट में सट्टा लगाते हैं और कुछ दिनों पहले वो पीयूष को भी अपने साथ ले गए थे. जहां पीयूष से जबरन सट्टा लगवाया गया. कुछ ही दिनों में पीयुष 4 लाख रुपये का कर्जदार हो गया. इसके बाद तीनों आरोपी पीयूष पर रुपये देने का दबाव डालने लगे और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे.

ये भी पढ़िए:सोनीपत: युवती से छेड़खानी और मारपीट के मामले में तीन और गिरफ्तारी, अब तक पांच काबू में

धमकी से डरकर पीयूष सरदाना ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. इस मामले पर एसआई धर्मबीर सिंह ने कहा कि अभी परिजनों के बयान नहीं मिले हैं. परिजन जो शिकायत देंगे, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में बेखौफ बदमाश! युवक को गोलियों से किया छलनी, सीसीटीवी वीडियो आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details