हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में बाजरे और मूंग की बंपर खरीद, अब तक 1737 मीट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद - भिवानी अनाज मंडी फसल खरीद अपडेट

भिवानी की सभी अनाज मंडियों में मूंग और बाजरे की बंपर खरीद जारी है. अब तक भिवानी में बाजरे की कुल 1737 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है.

Bhiwani millets and moong purchase update
Bhiwani millets and moong purchase update

By

Published : Oct 6, 2020, 8:35 PM IST

भिवानी: जिले में किसानों की खरीद जारी है. भिवानी की अनाज मंडियों में पांच अक्टूबर तक बाजरे की 1,737 मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है, जबकि मूंग की 75 मीट्रिक टन खरीद हुई है. इसकी जानकारी खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने दी है.

उन्होंने बताया कि भिवानी में बाजरा और मूंग की खरीद के लिए भिवानी मुख्यालय स्थित मंडी के अलावा बवानीखेड़ा, तोशाम, लोहारू, सिवानी, बहल, ढिगावा और जुई में स्थायी मंडियां हैं. इनके अलावा पाजू, सिधनवा, ओबरा, बुधशैली, मिली और बड़वा में अस्थायी मंडियां स्थापित की गई हैं. उन्होंने बताया कि उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार मंडियों में खरीद के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं.

भिवानी में बाजरे और मूंग की बंपर खरीद जारी, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि हैफेड और हरियाणा वेयरहाउस कॉर्पोरेशन द्वारा बाजरा व मूंग की खरीद की जा रही है. उन्होंने बताया कि पांच अक्टूबर तक जिला में 1,737 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जुई में अब तक 290 मी. टन, लोहारू में 178 मी. टन, ढिगावा में 48मी. टन, बहल में 320 मी. टन,सिवानी में 255 मी. टन, ओबरा में 22 मी. टन, बुद्धशैली में 63 मी. टन और बड़वा में 16 मी. टन, की खरीद की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 10 साल से चल रहा था फरार

इसी प्रकार से तोशाम में 146 मी. टन, भिवानी में 265 मी. टन, बवानी खेड़ा में 71 मी. टन और मिली में 39 मी. टन बाजरा की खरीद हो चुकी है. जिला की मंडियों में अब तक 75 मी.टन मूंग की खरीद की जा चुकी है. जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कालड़ा ने बताया कि सिवानी में 54 मी. टन, लोहारू में दो मी. टन, तोशाम में 17 मी. टन और भिवानी में 2 मी. टन मूंग की खरीद हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details