भिवानी: हैदराबाद की वेटनरी डॉक्टर से सामुहिक बलात्कार और बर्बर हत्या के विरोध में शहर में महिलाओं ने महम गेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने गुंडागर्दी व हैवानियत का पुतला फूंका और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
महिला समिति के सदस्यों का कहना है कि हैदराबाद की घटना समाज के माथे पर कंलक है. इस जघन्य अपराध ने देश के सभी आम आदमी को झकझोर कर रख दिया है.