भिवानी: भिवानी मौसम विभाग के मुताबिक इस बार देश और प्रदेश में समय से पहले तेज रफ्तार के साथ गर्मी की दस्तक हो सकती है, जिसको देखते हुए केंद्र व प्रदेश की सरकार सतर्क है. वहीं सिंचाई विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग को पहले से सचेत कर दिया गया है. अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. यह बात रविवार को भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि इस बार मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में समय से पहले तेज गर्मी हो सकती है.
इसलिए पीने के पानी को लेकर हर प्रकार का प्रबंध रहे, इसलिए संबंधित विभागों को अलर्ट किया गया है. इस मामले को लेकर भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अधिकारियों की विशेष बैठक ली जा रही है और संबंधित विभागों को अलर्ट किया जा रहा है. सांसद ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यही रहेगी कि पहले पेयजल उपलब्ध हो और उसके बाद मवेशियों के लिए पानी तालाबों में रहे. इसके साथ ही सिंचाई के लिए नहरो में पानी किसानों को मिले, ताकि जनजीवन अस्त व्यस्त न हो. सांसद ने कहा कि भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अधिकारियों की वे बैठक ले चुके हैं और अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं.