हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, अडाणी मामले में जेपीसी गठित करने की मांग - आम आदमी पार्टी का भिवानी में प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अडाणी मामले को लेकर (Aam Aadmi Party Protest in Bhiwani) भिवानी में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार पर उद्योगपति को बचाने का आरोप लगाया.

Bhiwani latest news Protest in Bhiwani Aam Aadmi Party Protest in Bhiwani
भिवानी में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

By

Published : Feb 8, 2023, 2:17 PM IST

अडाणी मामले पर भिवानी में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

भिवानी:आम आदमी पार्टी ने भिवानी में प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उद्योगपति अडाणी के पुतले फूंके. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी पर अपने दोस्त अडाणी को बचाने का आरोप लगाया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर अडाणी का घोटाला दबाना चाहती है. केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व से लेकर पूरी सरकार अडाणी को बचा रही है. पार्टी अडाणी प्रकरण की जांच जेपीसी से कराने की मांग कर रही है. जिससे इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो सके.

भिवानी में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आप नेता दलजीत तालु ने कहा कि पीएनबी बैंक का 7 हजार करोड़, एलआईसी का साढ़े 36 हजार करोड़ और एसबीआई का 21 हजार करोड़ रुपए अडाणी की कंपनियों में लगा हुआ था. जनता की खून-पसीने की कमाई का पैसा अडाणी की कंपनियों ने डूबो दिया है. उन्होंने कहा कि हिंडेनबर्ग के खुलासे के बाद हरियाणा के कृषि मंत्री से लेकर केंद्र सरकार के मंत्री अडाणी का बचाव करते नजर आ रहे हैं.

पढ़ें:गृहमंत्री अमित शाह का करनाल दौरा: सीएम खट्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

उन्होंने कहा कि एक तरफ तो महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, वहीं पिछले आठ साल में एक व्यक्ति की सम्पत्ति में 230 गुना का इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और सेबी जैसी संस्थाओं की नाक के नीचे देश का सबसे बड़ा घोटाला हो गया. उन्होंने कहा कि बिना सरकार की मिलीभगत से यह संभव नहीं हो सकता. सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से इस प्रकरण की जांच होनी चाहिए.

पढ़ें:राम रहीम का दावा- बड़े लोगों ने मुझे विधायक और सांसद की सीट ऑफर की, मैंने इंकार किया, मानवता की भलाई लक्ष्य

इस दौरान आप नेता मनजीत सिंघानिया ने कहा कि अडाणी की कंपनियों के करीब 9 लाख करोड़ के शेयर डूब चुके हैं. मोदी सरकार ने एसबीआई, एलआईसी और अन्य बैंकों में जमा जनता के खून पसीने के रुपयों को अडाणी की कंपनियों में लगा कर डूबो दिया. केंद्र सरकार की शह पर अडाणी ने अरबों खरबों की काली कमाई की है. वहीं बढ़ती मंहगाई से देश की जनता को लगातार समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. जनता मोदी-अडाणी की दोस्ती के मायने समझ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details