भिवानी:आम आदमी पार्टी ने भिवानी में प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उद्योगपति अडाणी के पुतले फूंके. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी पर अपने दोस्त अडाणी को बचाने का आरोप लगाया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर अडाणी का घोटाला दबाना चाहती है. केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व से लेकर पूरी सरकार अडाणी को बचा रही है. पार्टी अडाणी प्रकरण की जांच जेपीसी से कराने की मांग कर रही है. जिससे इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो सके.
भिवानी में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आप नेता दलजीत तालु ने कहा कि पीएनबी बैंक का 7 हजार करोड़, एलआईसी का साढ़े 36 हजार करोड़ और एसबीआई का 21 हजार करोड़ रुपए अडाणी की कंपनियों में लगा हुआ था. जनता की खून-पसीने की कमाई का पैसा अडाणी की कंपनियों ने डूबो दिया है. उन्होंने कहा कि हिंडेनबर्ग के खुलासे के बाद हरियाणा के कृषि मंत्री से लेकर केंद्र सरकार के मंत्री अडाणी का बचाव करते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें:गृहमंत्री अमित शाह का करनाल दौरा: सीएम खट्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण