भिवानी:सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से भिवानी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार भिवानी में 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इस बात की जानकारी सीएमओ डॉक्टर सपना गहलावत ने दी.
उन्होंने बताया कि जिले में 5 नए मरीज मिले हैं. जिनमें से दो वार्ड नंबर-12 लोहारू से और तीन बवानीखेड़ा से हैं. इन मरीजों के मिलने से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3572 हो गई है. जिनमें से 3296 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक 52 की जान कोरोना से जा चुकी है.