भिवानी: स्थानीय बैंक कॉलोनी निवासी हर्ष ने राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. कराटे में पदक विजेता खिलाड़ी वीरवार को भिवानी पहुंचा. जहां उसका परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर जोरदार स्वागत किया. प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए पदक विजेता खिलाड़ी हर्ष के कोच और भारत कराटे अकादमी के संचालक अनिल श्योराण ने इस बारे में विस्तार से बताया.
अनिल श्योराण ने बताया कि 6 से 11 जनवरी तक पंजाब के लुधियाना में नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन करवाया गया था. जिसमें हर्ष ने अंडर-19 आयु वर्ग में माइनस 54 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर खेल नगरी भिवानी का नाम ऊंचा करने का काम किया है. घर पहुंचने पर पदक विजेता खिलाड़ी का नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रजापति ने कहा कि भिवानी के खिलाड़ियों ने समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.