भिवानी:मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी के खिलाड़ी बॉक्सिंग व कुश्ती के बाद अब जूडो प्रतियोगिताओं में भी जिले व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय पटल पर चमकाने लगे हैं. इसी कड़ी में भिवानी के जूडो खिलाड़ियों (bhiwani judo players) ने प्रदेश स्तरीय डॉ. जिगारो कानो जूडो चैंपियनशिप (Dr. Jigaro Kano Judo Championship) में 13 गोल्ड, 7 सिल्वर, 4 कांस्य पदक अपने नाम किए और ऑल ऑवर चैंपियनशिप भी अपने नाम की. विजेता खिलाड़ियों का मंगलवार को भिवानी पहुंचने पर जिला खेल अधिकारी प्रीतम सिंह व जिला जूडो कोच विक्रम सिंह ने फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया.
बता दें कि 11 व 12 सितंबर को गुरुग्राम में 23वीं डॉ. जिगारो कानो जूडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में भिवानी के जूडो खिलाड़ी 13 गोल्ड, 7 सिल्वर, 4 कांस्य पदक जीतते हुए ऑल ऑवर चैंपियन रहे. अब इन खिलाड़ियों ने आगामी प्रतियागिताओं में भाग लेने व प्रदेश व देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर चमकाने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए जिला जूडो कोच विक्रम सिंह ने बताया कि लड़कियों की सब जूनियर प्रतियोगिता में 40 किलोग्राम भार वर्ग में मीनू प्रथम, 48 किलोग्राम भार वर्ग में तन्वी प्रथम व नेहा द्वितीय, 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्रिया प्रथम रही.
ये भी पढ़ें-राज्य स्तरीय जूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता में बल्लभगढ़ की खिलाड़ी ने जीते 3 गोल्ड मेडल