भिवानी: मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी के खिलाड़ी बॉक्सिंग व कुश्ती के बाद अब जूडो में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में भीम स्टेडियम के जूडो प्लेयर्स ने 30 और 31 अक्टूबर को स्टेट लेवल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. यह चैंपियनशिप कैथल (Judo Championship In Kaithal) में आयोजित हुई. सब-जूनियर और कैडेट हरियाणा ने राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया. ऑल-ऑवर चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों ने दूसरा स्थान हासिल किया.
चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए जिला जूड़ो कोच विक्रम सिंह ने बताया कि सब जूनियर लड़कों में 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कामेश तीसरे, 55 किलोग्राम में अंकित पहले और 66 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कृष पहले स्थान पर रहे. वहीं सब जूनियर लड़कियों में 48 किलोग्राम कैटेगरी में तनवी थर्ड, 52 किलोग्राम कैटेगरी में करिश्मा थर्ड और 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में प्रिया ने तीसरा स्थान हासिल किया. कैडेट लड़कों में 60 किलोग्राम कैटेगरी में बसंत पहले और 90 किलोग्राम से अधिक वेट कैटेगरी में विश्वास दूसरे स्थान पर रहे. इसी प्रकार कैडेट लड़कियों में 40 किलोग्राम वेट कैटेगरी में पूजा, साक्षी तीसरे, 44 किलोग्राम में प्रिया तीसरे, 48 किलोग्राम में अन्नु पहले और तमन्ना तीसरे और 52 किलोग्राम वेट कैटेगरी में आशु पहले स्थान पर रही.