भिवानी: जिले में कोरोना से निजात पाने के लिए प्रशासन की मेहनत रंग लाती दिख रही है. जिला प्रशासन द्वारा सामान्य स्वास्थ्य जांच योजना(general health checkup plan) के तहत कोरोना को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रशासन की मेहनत के चलते अब कोरोना के केस बहुत कम आ रहे हैं और ठीक तीन से चार गुणा होने लगे हैं.
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार ने अनूठी पहल करते हुए सामान्य स्वास्थ्य जांच योजना शुरू की. जिसके तहत 15 मई से प्रदेश के हर घर और हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग शुरू की गई. जिससे कि समय रहते कोरोना के लक्षणों का पता लगाया जा सके. इस मिशन के तहत समय रहते टेस्टिंग कर पॉजिटिव मिलने पर जल्द से जल्द इलाज कर महामारी को मात देने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए भिवानी के उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने जिला में आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को शामिल कर 284 टीमों का गठन किया. इन टीमों ने घर-घर जाकर सभी की स्क्रीनिंग कर कोरोना के लक्षणों की जानकारी जुटाई.
पुलिस ने बाजारों में जगह-जगह नाके लगाए. वहीं लॉकडाउन में भिवानी स्वास्थ्य विभाग(Bhiwani Health Department) की टीम ने पुलिस की मदद से दुकानदारों, ग्राहकों और बेवजह घूमने वालों को पकड़-पकड़ कर टेस्ट किए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किसानों, दिव्यांगों और बुजुर्गों को वैक्सीन लगाने के लिए स्पेशल कैंप लगाए.