भिवानी: इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला के मार्गदर्शन में इनसो भिवानी ने जिला अध्यक्ष सेठी धनाना की अध्यक्षता में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. आरके मित्तल को ज्ञापन सौंपा है.
छात्रों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा की मांग का समर्थन करते हुए उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि बिना कोरोना वैक्सीन लगाए छात्रों को एक साथ शैक्षणिक परिसरों में बुलाना सुरक्षित नहीं है. इसलिए छात्रों को ऑफलाइन परीक्षाओं के साथ-साथ ऑनलाइन परीक्षा देने का भी विकल्प दिया जाए.
ये भी पढ़ें:भिवानी किसान महापंचायत: दलाल खाप ने कृषि मंत्री का किया बहिष्कार
उन्होंने कहा कि इनसो छात्रों की मांग का समर्थन करती है और ऑनलाइन परीक्षा देने का विकल्प छात्रों के स्वास्थ्य व शिक्षा के हित में है. जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने कहा कि इनसो अध्यक्ष ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि कोरोना संकट कि वजह से छात्रों की शिक्षा पूरी तरह प्रभावित रही और शैक्षणिक गतिविधियों को पटरी पर लाना जरूरी है.