हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर भिवानी में INSO ने वीसी को सौंपा ज्ञापन - भिवानी इनसो अध्यक्ष सेठी धनाना ज्ञापन

भिवानी जिले के इनसो अध्यक्ष सेठी धनाना की अध्यक्षता में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के वीसी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने ज्ञापन में छात्रों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा की मांग का समर्थन किया.

INSO ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
INSO ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 24, 2021, 4:43 PM IST

भिवानी: इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला के मार्गदर्शन में इनसो भिवानी ने जिला अध्यक्ष सेठी धनाना की अध्यक्षता में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. आरके मित्तल को ज्ञापन सौंपा है.

छात्रों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा की मांग का समर्थन करते हुए उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि बिना कोरोना वैक्सीन लगाए छात्रों को एक साथ शैक्षणिक परिसरों में बुलाना सुरक्षित नहीं है. इसलिए छात्रों को ऑफलाइन परीक्षाओं के साथ-साथ ऑनलाइन परीक्षा देने का भी विकल्प दिया जाए.

ये भी पढ़ें:भिवानी किसान महापंचायत: दलाल खाप ने कृषि मंत्री का किया बहिष्कार

उन्होंने कहा कि इनसो छात्रों की मांग का समर्थन करती है और ऑनलाइन परीक्षा देने का विकल्प छात्रों के स्वास्थ्य व शिक्षा के हित में है. जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने कहा कि इनसो अध्यक्ष ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि कोरोना संकट कि वजह से छात्रों की शिक्षा पूरी तरह प्रभावित रही और शैक्षणिक गतिविधियों को पटरी पर लाना जरूरी है.

उन्होंने आगे कहा कि इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि प्रदेश के छात्र पिछले करीब 11 महीने में अपने विश्वविद्यालय व महाविद्यालय परिसर में नहीं गए हैं और कक्षाएं भी ऑनलाइन माध्यम से हुई हैं.

ये भी पढ़ें:भिवानी: शारीरिक शिक्षकों का सरकार के खिलाफ धरना जारी, नियुक्तियों की कर रहे हैं मांग

ऐसे में यदि परीक्षाएं पूरी तरह ऑफलाइन कराई गई तो पूरी संख्या में छात्रों को विश्वविद्यालय व कॉलेजों में बुलाया जाएगा और बिना कोरोना वैक्सीन दिए इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को शैक्षणिक परिसरों में इकट्ठा करना बिल्कुल सुरक्षित नहीं है.

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उपकुलपति व शिक्षा मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि छात्रों को परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से देने का भी विकल्प देने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. ऐसा करना छात्रों के स्वास्थ्य व शिक्षा के हित दोनों में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details