भिवानी :हरियाणा के भिवानी में पुलिस को अवैध हथियारों के बड़े जखीरे को पकड़ने में कामयाबी मिली है. इस दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.
सुराग के बाद डाला छापा :आपको बता दें कि भिवानी पुलिस को अवैध हथियारों के बड़े जखीरे की ख़बर मिली थी जिसके बाद पुलिस को ये कामयाबी हासिल हुई है. भिवानी जिले के नकीपुर गांव में भिवानी सीआईए-2 पुलिस की छापेमारी के दौरान बड़ी तादाद में हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस ने 18 बंदूकों के साथ 53 कारतूस और 8 मैग्जीन भी मौके से बरामद की है. जिन युवाओं से हथियार बरामद किए गए हैं, उनकी उम्र महज 19 से 23 साल है. भिवानी के पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और हथियारों के साथ पकड़े गए युवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नकीपुर गांव से सुनील को पकड़ा गया है जिसके पास से 18 बंदूकें मिली हैं. बंदूकों में 32 बोर के 10 पिस्टल, 30 बोर के 7 पिस्टल, एक कार्बाइन, 53 कारतूस और 8 मैग्जीन मिले हैं.