भिवानी: लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों से लगातार ऐहतियात बरतने की अपील कर रहा है. अब स्वास्थ्य विभाग ने मास्क न लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई का मन बना लिया है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग बिना मास्क पहने व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करेगी. इसके बाद टेस्ट करने के करीब 4 हजार रुपये भी व्यक्ति से ही लिए जाएंगे. इसके अलावा भी 500 रुपये का जुर्माने लगाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग जल्द ही इस नियम को लागू करने वाला है.
इसके लिए हरियाणा स्कूल के अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह ने शनिवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि मोबाइल हेल्थ टीमों को और अधिक गति प्रदान की जाए. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.