हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानीः अगर आप बीमार हैं तो डॉक्टर फोन पर ही देंगे परामर्श, इन नंबरों पर कीजिए फोन - भिवानी खबरें

भिवानी स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्राइवेट चिकित्सकों की लिस्ट जारी की है. आप इन नंबर पर कॉल करके डॉक्टरों से घर बैठे परामर्श ले सकते हैं. इन डॉक्टर्स में आंख, नाक, कान, गला महिला, त्वचा सभी विशेषज्ञ शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

bhiwani doctor
bhiwani doctor

By

Published : Apr 3, 2020, 3:44 PM IST

भिवानी: कोविड-19 के चलते जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी बंद होने की वजह से आमजन को काफी परेशानी हो रही है. लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए राज्य मुख्यालय से प्राप्त आदेशानुसार भिवानी शहर के प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सक की मदद से कोई भी मरीज अपनी बीमारी से संबंधित सूचना और दवाई फोन के माध्यम से प्राप्त कर सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने शहर के सभी प्राइवेट डाक्टरों की लिस्ट तैयार करके उपायुक्त को अवगत करा दिया गया है.

सिविल सर्जन सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि अब जिला से कोई भी मरीज अपनी बीमारी से संबंधित जानकारी तथा दवाई फोन के जरिए डॉक्टर से जान सकता है. इसके तहत विभाग की ओर से चिकित्सकों के नाम और नंबर की सूची जारी की गई है. इस सूची में शहर के सभी स्पेशलिस्ट जैसे महिला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, छाती रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, सर्जन विशेषज्ञ आदि सभी स्पेशलिस्ट शामिल हैं.

महिला रोग विशेषज्ञों की सूची

चिकित्सक मोबाइल नंबर
डॉ. प्रियंका 9901218219
डॉ. सुमन पूनिया 9416492286
डॉ. ओम शीला गुलिया 9215541239
डॉ. मोनिका गोयल 9812042760
डॉ. नीलम 9896364380
डॉ. वंदना पूनिया 9812151824
डॉ. रीचा पूनिया 7840000591
डॉ. रेनू चुघ 9416359277
डॉ. छवि चुघ 9215330041

अन्य चिकित्सक

डॉ. अंकित खत्री 8950899996
डॉ. संदीप लाठर 9991290888
डॉ. भूपेन्द्र भारद्वाज 7288814409
डॉ. नीरज मित्तल 9034453054
डॉ. नितेश गोयल 7056403900
डॉ. मोनिका मित्तल 9254589075
डॉ. नरेन्द्र तनेजा 9355565288
डॉ. वेद प्रकाश अंचल 7007668411
डॉ. करन पूनिया 9812315035
डॉ. वीके चुघ 9354499567
डॉ. आरपी शर्मा 9416126223
डॉ. त्रिलोकी गुप्ता 9416358473
डॉ. साहिल पूनिया 9660058775
डॉ. संजय सिंगला 9991265830
डॉ. रणबीर पंघाल 9416058764
डॉ. सतवीर धनखड़ 9467074267,
डॉ. संजीव मंदोला 9812128156
डॉ. सुशील धमीजा 9812030447
डॉ. मयंक चुघ 9215660939
डॉ. वैशाली पूनिया 7568241824
डॉ. यूएस पाहवा 9812051224

ABOUT THE AUTHOR

...view details