भिवानी: कोविड-19 के चलते जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी बंद होने की वजह से आमजन को काफी परेशानी हो रही है. लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए राज्य मुख्यालय से प्राप्त आदेशानुसार भिवानी शहर के प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सक की मदद से कोई भी मरीज अपनी बीमारी से संबंधित सूचना और दवाई फोन के माध्यम से प्राप्त कर सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने शहर के सभी प्राइवेट डाक्टरों की लिस्ट तैयार करके उपायुक्त को अवगत करा दिया गया है.
सिविल सर्जन सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि अब जिला से कोई भी मरीज अपनी बीमारी से संबंधित जानकारी तथा दवाई फोन के जरिए डॉक्टर से जान सकता है. इसके तहत विभाग की ओर से चिकित्सकों के नाम और नंबर की सूची जारी की गई है. इस सूची में शहर के सभी स्पेशलिस्ट जैसे महिला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, छाती रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, सर्जन विशेषज्ञ आदि सभी स्पेशलिस्ट शामिल हैं.