हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी स्वास्थ्य विभाग को मिली बाहर से आए 64 यात्रियों की एक और सूची - भिवानी स्वास्थ्य विभाग को मिली 64 यात्रियों सूची

भिवानी में स्वास्थ्य विभाग को बाहर से आए 64 नए यात्रियों की सूची प्राप्त हुई है, इनमें से नौ यात्रियों को ट्रेस कर लिया गया है. बाकी की पहचान जारी है.

Bhiwani Health Department gets another list of 64 travelers from outside
Bhiwani Health Department gets another list of 64 travelers from outside

By

Published : Mar 24, 2020, 8:44 AM IST

भिवानी: जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार सतर्कता बरत रहा है. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग को 64 नए यात्रियों की सूची प्राप्त हुई है, इनमें से नौ यात्रियों को ट्रेस कर लिया गया है. बाकी की पहचान जारी है.

दूसरी ओर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विदेश से आए यात्रियों के दाहिने हाथ पर स्वास्थ्य विभाग कोरोना से संबंधित मुहर लगा रही है, ताकि अन्य लोगों को उसके बारे में मालूम हो सके और वे उसके संपर्क में न आए. बता दें कि भिवानी में अभी तक एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं मिला है.

भिवानी स्वास्थ्य विभाग को मिली बाहर से आए 64 यात्रियों की एक और सूची, देखें वीडियो

भिवानी के सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने सोमवार को चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में सभी उप-सिविल सर्जन, सीएचसी इंचार्ज, नोडल ऑफिसर और जिले में कार्यरत अन्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि हमने मिलकर इस जंग को जीतना है और कोरोना को भगाना है.

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अभी तक सामान्य अस्पताल में 36 बेड, किशन लाल जालान राजकीय नेत्र अस्पताल में 40 बेड, ईएसआई अस्पताल में 40 बेड और श्री बाबा योगी नेता नाथ ट्रस्ट अस्पताल लोहानी में 35 बेड का क्वारनटीन सैंटर बनाया गया है. जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

ये भी जानें-पुलिस ने कहा था होम क्वारंटाइन रहना लेकिन इंग्लैंड से आया व्यक्ति हिमाचल घूमने चल दिया

सिविल सर्जन ने बैठक में मौजूद चिकित्सा अधिकारियों को आदेश दिए कि वे किसी भी यात्री को तभी रेफर करें, जब तक यात्री को बुखार, कफ या सांस लेने में दिक्कत ना हो. यात्री की ट्रेवल हिस्ट्री देख ले. सिविल सर्जन ने ये भी बताया कि विभाग द्वारा जिला अस्पताल भिवानी में एक कॉल सेन्टर भी बनाया गया है, जिसका न. 01664-242130 है.

सिविल सर्जन ने बताया कि अभी तक भिवानी में 94 यात्रियों की लिस्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 90 यात्रियों को ट्रेस कर लिया गया है. चार यात्री ऐसे पाए गए हैं जो जिला भिवानी से नहीं थे. उन्होंने ये भी बताया कि 64 नए यात्रियों की एक लिस्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से अभी तक 9 यात्रियों को ट्रेस कर लिया गया है, बाकि यात्रियों को भी जल्द से जल्द ट्रेस कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा उन सभी यात्रियों को निगरानी में 28 दिन तक रखा जाएगा.

सिविल सर्जन ने जिले के सभी लोगों को आह्वान किया कि कोई भी व्यक्ति विदेश से आता है तो कम से कम 14 दिन तक उसके संपर्क में न जाए. अभी तक जितने भी यात्री विदेश से भिवानी में आए हैं, उनको स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनके घर पर 28 दिन तक निगरानी में रखा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details