हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मचारियों ने मारपीट मामले में प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की - हरियाणा रोडवेज मारपीट मामला

हरियाणा रोडवेज और निजी बस चालक के बीच सवारी बैठाने को लेकर हुई मारपीट मामले में रोडवेज कर्मचारियों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. कर्मचारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है की अगर जल्द निजी बास चालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो चक्का जाम किया जाएगा.

bhiwani roadways maarpeet mamla
रोडवेज कर्मचारियों ने मारपीट मामले में प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 21, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 2:22 PM IST

भिवानी: बीते शनिवार को निजी बस और रोडवेज बस चालक के बीच हुई मारपीट को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. भिवानी के सामान्य बस अड्डा पर एकत्रित होकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और इस मामले में प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने की मांग की.

दरअसल शनिवार को एक निजी बस चालक और हरियाणा रोडवेज बस चालक के बीच सवारी बैठाने को लेकर कहासुनी शुरु हो गई. झगड़ा देखते ही देखते इतना बढ़ गया की दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. ये पूरी घटना भिवानी के महम गेट की है. वहीं झगड़े को बढ़ता देख लोगों ने बीच बचाव कर मामले को सुलझा दिया था.

लेकिन कुछ देर बाद भिवानी के बड़ चौक पर जबरन हरियाणा रोडवेज बस को रुकवाकर चालक और परिचालक के साथ मारपीट की गई. इस हमले में रोडवेज बस का चालक और परिचालक दोनों को चोटें आईं हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं.

वहीं इस मारपीट में रोडवेज बस परिचालक ने टिकट वाले बैग से 35 हजार रूपये की टिकटें और 1,800 रुपये की नकदी छीनने के आरोप लगाए हैं. रोडवेज बस के परचालक ने प्राइवेट बस चालक और उसके परिचालक पर उसे सोने की चेन छीनने के भी आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़िए:भिवानी: रोजाना हजारों लीटर पीने का पानी हो रहा बर्बाद, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

प्रदर्शन कर रहे रोडवेज कर्मचारी नेता नरेंद्र दिनोद का कहना है कि रोडवेज चालक और परिचालक के साथ हुई मारपीट मामले को लेकर प्रशासन ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है. इसी को लेकर आज उन्होंने प्रदर्शन कर प्रशासन को जगाने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि उनकी प्रशासन से मांग है कि जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि यदि अब भी प्रशासन नहीं चेता तो वे रोडवेज का चक्का जाम करेंगे तथा दोषियों को सजा दिलवा कर ही दम लेंगे.

Last Updated : Jan 18, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details