हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में हरियाणा स्टेट ऑफ डेफ प्रतियोगिता: भिवानी के दिव्यांग खिलाड़ियों ने गोल्ड समेत जीते 9 पदक

हरियाणा स्टेट ऑफ डेफ प्रतियोगिता (haryana state of deaf competition rohtak) रोहतक के राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रोहतक में आयोजित की गई. इसमें भिवानी के दिव्यांग खिलाड़ियों ने मेडल की झड़ी लगा दी.

haryana state of deaf competition rohtak
haryana state of deaf competition rohtak

By

Published : Nov 23, 2022, 4:10 PM IST

भिवानी: हरियाणा स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ डेफ द्वारा आयोजित छटी हरियाणा स्टेट ऑफ डेफ प्रतियोगिता (haryana state of deaf competition rohtak) रोहतक के राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रोहतक में आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में मूक-बधिर बच्चों ने जोश एवं उत्साह के साथ खेलते हुए स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदक हासिल कर भिवानी का नाम रोशन किया.

स्वर्ण पदक विजेताओं का भिवानी के आस्था स्पेशल स्कूल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. आस्था स्पेशल स्कूल भिवानी में पहुंचने पर हरियाणा दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़, संस्था के प्राचार्य एवं संचालिका सुमन शर्मा, संस्थापक विजय शर्मा ने माला पहनाकर विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया. साथ ही मध्य प्रदेश के इंदौर में होने वाले नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में अपने राज्य का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया.

इस मौके पर हरियाणा दिव्यांगजन आयुक्त ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि आज दिव्यांग बच्चों की ऊर्जा को निकालने वाला चाहिए. उन्होंने कहा कि वे अपने आपको गौरवांवित महसूस करते हैं कि उनकी जन्म भूमि एवं कर्म भूमि पर ऐसा विद्यालय जुनूनी भाव के साथ चलाया जा रहा है, जहां पर नाम रोशन करने वाले प्रतिभा निखार रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा को ​मिलेगा सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग आयुक्त पुरस्कार,​ दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

इस मौके पर प्राचार्य एवं संचालिका सुमन शर्मा ने बताया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सोमबीर मीरान ने 10 हजार मीटर रेस में स्वर्ण पदक, 5 हजार मीटर रेस में रजत पदक, 800 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता है. वहीं जसपाल ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक, शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा सोमबीर ने 400 मीटर रेस में कांस्य पदक. दिलखुश ने जैवलीन में कांस्य पदक. अमन ने 15 मीटर रेस में कांस्य पदक, 400 मीटर रेस में कांस्य पदक प्राप्त किए हैं. उन्होंने बताया कि जसपाल का शॉट पुट एवं डिस्कस थ्रो तथा सोमबीर मीरान का जनवरी में इंदौर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details