भिवानी:रोहतक में स्टेशन मास्टर को मिले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लेटर के बाद से भिवानी सहित प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस लेटर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 11 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है.
हाई अलर्ट पर हरियाणा पुलिस और जीआरपी
सुरक्षा को देखते हुए रेलवे पुलिस और सीआरपीएफ ने भिवानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. भिवानी रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति और सामान की जांच कर रही है.
सीसीटीवी और मेटल डिटेक्टर से जांच कर रही पुलिस
पुलिस रेलवे स्टेशन पर आने-जाने लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए है. इसके लिए पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान भी चलाया. पुलिस हर व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर से जांच कर रही और उनके सामान की तलाशी भी ली जा रही है. पुलिस ने इसके लिए हर जगह नाका लगा दिया है. पुलिस ने लोगों से हर संदिग्ध वस्तु की जानकारी पुलिस को देने की अपील की है.