भिवानी: हरियाणा आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर करन पूनिया ने अपील की है कि अपने ही देश मे निर्मित कोरोना महामारी को नियंत्रित करने वाली कोविशील्ड वैक्सीन को बिना किसी डर के निर्भीक होकर लगवाने के लिए सूची अनुसार आगे आना है.
यह एक जीवन रक्षक वैक्सीन है, जो कोरोना से बचाव के लिए अपने ही देश में बनाई गई है. इसके ऊपर गहन अध्ययन होने के बाद में इस वैक्सीन को बनाया गया और कम समय में यह तैयार होकर आई है. जिसका लाभ हमें जीवन रक्षा के रूप में मिलेगा.
स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले यह वैक्सीन दी जा रही है. जिसके तहत सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारी को यह है वैक्सीन लगाई जाएगी क्योंकि वह फ्रंटलाइन वॉरियर है.
इसी के साथ डॉक्टर पूनिया ने आगाह किया कि तरह-तरह की भ्रांतियां, भय और डर से नागरिकों को सावधान रहने की आवश्यकता है. वैसे भी पहले दिन 500 वैक्सीन डोज हेल्थ केयर वर्कर्स को लगेगी और जो भी प्रणाम आएंगे वह स्वास्थ्य विभाग की नजर में रहेगा.
ये भी पढ़े :वैक्सीनेशन के लिए तैयार अंबाला, 6420 हेल्थ वर्कर्स को लगेगा टीका
पांच सेंटर से पहले दिन जिला भिवानी में 500 फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स को यह वैक्सीन लगाई जानी है और इसी के साथ जिले में आई 7400 डोज भी इसी क्रम में लगाई जाएंगी. दो से 8 डिग्री तक के तापमान में इसे कोल्ड स्टोरेज में रखा जाएगा.
पूरी सावधानी रखने के लिए एक टीम बनाई है. जो इसके लगने के बाद इसके प्रभाव पर भी नजर रखेगी और इसकी सफलता को सुनिश्चित करेगी. नागरिकों को किसी भी तरह की डर से दूर रहना चाहिए और निर्भीक होकर हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने हेतु इसके लिए आगे आना चाहिए.