भिवानी: जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है. भिवानी में एक बीएसएफ के पूर्व जवान ने अपनी पत्नी औ पुत्रवधु को तेजधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. वारदात के अंजाम देने के बाद खुद भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.
बीएसएफ जवान को गंभीर अवस्था मे चौ. बंसीलाल सामान्य हॉस्पिटल में ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि बाद में जवान की भी मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. खुद डीएसपी वीरेंद्र सिंह भी वारदात वाले स्थान पर पहुंचे. उन्होंने घटना का मुआयना किया. बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते बीएसएफ के जवान ने ये कदम उठाया है.
ये वारदात मंगलवार दोपहर की है. गांव पलुवास में बीएसएफ के जवान सुखबीर अपने घर मे मौजूद थे. बताया जा रहा है कि घर मे घरेलू कलह था. दोपहर को सुखबीर की पत्नी सुमन घर मे दूध गर्म कर रही थी. खाना बनाने के लिए आटा गूंथा हुआ अभी पड़ा था. तभी सुखबीर ने तेजधार हथियार से पहले सुमन को मारा. उसके बाद उसने पुत्रवधु संजू पर भी तेजधार हथियार से हमला कर दिया.