भिवानी: हरियाणा के भिवानी में आपसी रंजिश के चलते चार बदमाशों ने एक व्यक्ति पर दनादन गोलियां दाग दी. बताया जा रहा है कि गोलीकांड का शिकार व्यक्ति हत्या मामले में जमानत पर आया था. गोलीकांड के शिकार व्यक्ति को फिलहाल रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार भिवानी की डाबर कॉलोनी में सोमवार सुबह करीब 8 बजे से चार बदमाशों ने 8 से 10 राउंड गोलियां फायर कर रवि बॉक्सर मर्डर मामले में जमानत पर आए एक व्यक्ति हरिकिशन उर्फ हरिया को गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही अनाज मंडी चौकी के प्रभारी दीपक कुमार मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
भिवानी में फायरिंग: इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई दीपक ने बताया 'भिवानी के डाबर कॉलोनी निवासी हरिकिशन उर्फ हरिया को उसके घर के पास 2 मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने आज सुबह घेर लिया. बदमाशों ने उस पर 8 से 10 राउंड फायर किए. फायरिंग में हरिकिशन को चार गोलियां लगी हैं. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच में सीआईए भिवानी और अन्य जांच टीमों का गठन कर दिया गया है. पुलिस की टीमें डाबर कॉलोनी क्षेत्र के हर सीसीटीवी कैमरे को जांच रही है.'
मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे बदमाश: मोटरसाइकिल पर सवार चारों बदमाश किस रास्ते से आए और गोलीकांड को अंजाम देने के बाद किस रास्ते से फरार हुए, इसकी जांच की जा रही है. ताकि गोली कांड के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.